Monday, November 14, 2011

कहती है मुझे एक वेश्या


कहती है मुझे एक वेश्या
तन भी है उसका 
मन भी है उसका 
तन है सभीका
मन न किसीका

कहती है मुझे एक वेश्या
की हर मन में है एक वेश्या
और हर वेश्या में है एक मन
है एक सपना 
एक नया सुनेहरा भविष्य का!

कहती है ये मुझे एक वेश्या ...



Friday, November 11, 2011

कुछ संवेदनाएं

याद आ गयी हमें उनकी
मृत-प्राय कुछ संवेदनाएं...

कुछ पल ठहर गयी ज़िंदगी
पर अगले ही पल फिरसे बढ़ी
एक नयी लक्ष की संधान में...